बुलंदशहर, मई 8 -- बरसात से पूर्व निकाय क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई के आदेश प्रमुख सचिव की ओर से जारी किए गए हैं। जिससे बारिश के दौरान आम जनता को जलभराव की समस्या का सामाना न करना पड़े। सफाई के लिए निकायों को 20 मई तक का समय दिया गया है। गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र में छोटे-बड़े लगभग 55 नाले हैं। तलीझाड़ सफाई नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन अमृत अभिजात की ओर से सभी निकायों को आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि वर्षा ऋतु से पूर्व 20 मई तक नाले-नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए निकाय के सभी बड़े नाले, मझोले एवं छोटे नालों को चिह्नित कर उनकी सफा...