मिर्जापुर, मई 28 -- अदालहट, हिन्दुसतान संवाद। छह माह पहले निर्मित कैलहट अदलहाट मार्ग व जमुई चुनार अंडरपास मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से नरायनपुर ब्लाक ही नहीं अहरौरा, जमालपुर के लोगों को तहसील, ब्लाक आनाजाना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के कोलना गांव निवासी समाज सेवी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर क्षतिग्रसत सड़कों की बरसात से पहले मरम्मत कराने की मांग की है। डीएम को सौंपे गए पत्रक में जमुई-चुनार अंडरपास मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार, नरायनपुर विकासखंड के मुख्यालय ही नहीं पूरे अहरौरा, जमालपुर के लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। रेलवे अंडर पास सालों से निर्माणाधीन है। बरसात के दिनों में अंडर पास में पानी भर जाता है। गढ्ढे भी हैं, जिसमें बरसाती पानी भरने से खतरनाक हो जाता है। आए दिन बाइ...