संतकबीरनगर, जून 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की आधा दर्जन से अधिक प्रमुख सड़कें इस बरसात से पहले जनपद चकाचक हो जाएंगी। इसमें कई का चौड़ीकरण हो रहा है तो कुछ का पुनर्निर्माण होगा। 26 जून को जिले में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सड़कों का शिलान्यास किया तो निर्माण में तेजी आ गई है। लक्ष्य है कि बरसात से पहले सड़कों के निर्माण को पूरा कर लिया जाए। जिससे राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हो। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। जनपद की कई प्रमुख सड़कें पिछले काफी समय से बदहाल चल रही थीं। इनके निर्माण और चौड़ीकरण की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे। 26 जून को तामेश्वरनाथ धाम आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की सात प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया तो उसके निर्माण में तेजी आ गई। ...