औरंगाबाद, मई 31 -- औरंगाबाद जिले में मनरेगा से खेल मैदान के जीणोद्धार का कार्य बरसात से पहले पूर्ण कर लेना एक बड़ी चुनौती है। अभी तक यह काम 50 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ है। मौसम के मिजाज को देखते हुए इस बार समय से पहले ही बारिश होने की संभावना है और यदि ऐसा होता है तो ज्यादातर काम प्रभावित हो जाएगा। औरंगाबाद जिले में 158 खेल मैदानों में विभिन्न खेल सुविधाओं का विकास करना था। मनरेगा के तहत यह काम होना है और अभी तक 67 खेल मैदान के अंदर खेल सुविधाओं को विकसित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रत्येक योजना की लागत नौ से 10 लाख रुपए है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में यहां खेल सुविधाएं विकसित की जानी हैं। ग्राम पंचायत के स्तर से योजनाओं का क्रियान्वयन होना है। इस संबंध में मनरेगा डीपीओ अखौरी मनीष ने बताया कि योजनाओं को पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं है। ...