विकासनगर, मई 17 -- सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के साथ बैठक की। बैठक में राज्य योजना के अंतर्गत मार्ग निर्माण के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों का बरसात से पहले मरम्मत करने के निर्देश लोनिवि अधिकारियों को दिए। शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय यमुना कॉलोनी में प्रांतीय खंड और निर्माण खंड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में विधायक पुंडीर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात से पहले सभी लंबित कार्यों को पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे नालियों का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे बरसात के पानी की निकासी नहीं हो पाती है। ब...