हल्द्वानी, अप्रैल 15 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में मानसून की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात से पहले आपदा सुरक्षा के सारे कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। नगर आयुक्त, शहर के 15 आंतरिक नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। सिंचाई विभाग कलसिया नाले के कार्यों को समय से पूरा कराए। एडीबी व सिंचाई विभाग देवखड़ी नाले के स्थाई समाधान कार्य करें। डीएम वंदना ने लोनिवि, सिंचाई विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील क्षेत्र में आपदा न्यूनीकरण, रोकथाम के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करें। बैठक में एडीएम पीआर चौहान, विवेक रॉय, एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, नगर आयुक्त ऋचा...