संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बारिश से बिलबलाए सांप आवासीय क्षेत्र में ठिकाना बना लिए हैं। घरों के अंदर सांप आकर अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उनके भोजन का पूरा इंतजाम भी है। घरों के अंदर चूहे उनके भोजन के रूप में मिल जा रहे हैं। इस दौरान जब आदमी से सामाना होता है तो सांप उन्हें डंस ले रहे हैं। जिले में हाल के दिनों में एक दो नहीं अपितु अब तक 30 लोगों को सांपों ने डंस लिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरपी मौर्य ने बताया कि यदि घर के अंदर सांप डंस रहे हैं तो फौरी तौर पर अस्पताल पहुंचे। घरों में अधिकतर विषैले सांप ही ठिकाना बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाहर पानी भरे होने की वजह से सांप आवासीय क्षेत्र में रह रहे हैं और उन्हें भोजन के रूप में चूहा भी मिल जा रहा है। ऐसे में लोगों को सांप...