गंगापार, नवम्बर 2 -- बारा क्षेत्र में हुई बरसात से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है जबकि असिंचित क्षेत्र के किसानों ने राहत महसूस किया है। बीते दो दिनों हुई झमाझम बारिश का पानी खेतों में भर गया है।इससे जिन किसानों की धान की फसल खड़ी है वो काफी परेशान दिख रहे हैं। कई जगह धान की फसल कट चुकी है लेकिन बारिश की वजह से वह खेतों में ही पड़ी है। इससे उनके खराब होने की संभावना अधिक है। बारा तहसील के उपरहार इलाके में जहां का किसान भगवान भरोसे खेती करता है वहां के किसानों ने राहत महसूस किया है।जनवा,बिहरिया,आमगोदर, गाढ़ा कटरा,टकटई,बड़गड़ी,गोल्हैया आदि असिंचित क्षेत्रों में गेहूं, चना, सरसों, अलसी जैसी रबी फसलों की बोआई को लेकर संशय बना हुआ था। अचानक आई बारिश ने सूखे खेतों को नई उम्मीद दे दी है। किसान अब निश्चिन्त होकर समय पर बोआई की तैयारी कर पाएंगे।...