लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से हुए नुकसान की खबर हिन्दुस्तान अखबार में बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसको मितौली एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए लेखपालों को मौके पर भेज कर सर्वे के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में बरसात से जगह जगह जलभराव के हालात बने हुए हैं। कई जगहों पर पक्की दीवारें व टीन शेड भी धराशाई है गए थे। सेमराघाट निवासी रामसरन की टीम शेड़ सहित दीवार गिर गई थी। वहीं बीरमपुर निवासी कौशल की पक्की दीवार, निजामपुर निवासी महेंद्र की छप्पर पड़ी दीवार धराशाई हो गई थी। इसके अलावा जमुनिया शहबाज गांव पूरी तरह से जल भराव के चपेट में आने से लोगों ने गांव के स्कूल में शरण ली थी। लोगों का दर्द साझा करते हुए हिन्दुस्तान ने नुकसान को लेकर खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेते ही मितौली एसडीएम मधुसूदन गुप्ता न...