बदायूं, अगस्त 8 -- ब्लाक जगत की ग्राम पंचायत मचलई में बारिश के चलते एक विधवा महिला का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय महिला और उसकी दोनों बेटियां घर पर मौजूद नहीं थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान ढहने से घर में रखा सारा सामान अनाज, कपड़े, बर्तन और चारपाई आदि मलबे में दब गया। गांव की रहने वाली सीमा पत्नी बाबूराम ने बताया कि वह एक दिन पहले किसी रिश्तेदारी में गई हुई थीं। गुरुवार सुबह लगातार हो रही बारिश के बीच उनका मिट्टी से बना कच्चा मकान अचानक गिर गया। धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पहले उन्हें लगा कि परिवार भी मलबे में दब गया होगा। ग्रामीणों ने तुरंत सीमा को फोन किया, तब जाकर पता चला कि वह गांव में नहीं हैं। सूचना मिलने पर सीमा मौके पर लौटीं तो देखा कि मकान पूरी तरह जमींदोज हो चुका था और घर का सारा जरू...