गंगापार, अगस्त 24 -- पुराने विद्युत उपकरण व लटकते जर्जर विद्युत तार बरसात के चलते जगह जगह टूटते रहे, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती रही। बिजली की किल्लत से बरसात के मौसम में लोगों को बिजली, पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। पिछले दो दिनों से हो रही बरसात के चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हाटा, सुरवांदलापुर, भारत गंज, नेवढ़िया, मांडा रोड आदि सभी उप केंद्रों से संबंधित गांवों में टूटते जर्जर तारों के चलते आम लोगों के विद्युत कर्मचारी भी परेशान रहे। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रात में टूटे तारों को खोजना और जोड़ना विद्युत कर्मियों के लिए चुनौती व जोखिम भरा काम होता है। हाटा व नेवढ़िया उप केंद्रों से संबंधित तमाम गांवों की बिजली शनिवार पूरी रात गायब रही। रविवार दोपहर बाद तक मांडा रोड उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास व खवास का तारा फीडर क...