गंगापार, जुलाई 5 -- बरसात होते ही किसानों के चेहरों पर खुशी आ गयी। यद्यपि अभी नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया, लेकिन बरसात और व्यक्तिगत संसाधनों से किसानों ने खेतों धान के बेहन लगाने शुरू कर दिये। मांडा क्षेत्र के दक्षिणी पहाड़ी उपरौध क्षेत्र के दोहथा गाँव निवासी किसान मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, महादेव प्रजापति, संतोष कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, उमाकांत द्विवेदी, दूधनाथ आदिवासी, बबऊ आदिवासी आदि किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र की खेती पूरी तरह उपरौध राजबहा की नहरों में पानी आने के बाद ही शुरू हो पाती है, लेकिन इस बार अभी तक नहर में सिंचाई अधिकारियों ने पानी नहीं छोड़ा। इसी बीच बरसात शुरु होने और खेतों में पानी भर जाने से धान का बेहन लगाने में उनको प्रकृति ने काफी सहूलियत दे दिया है। बरसात के साथ ही खेतों में काफी चहल - बढ़ गई है। केवल...