हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- भीमताल। विधायक राम राम सिंह कैड़ा ने देहरादून में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर किसानों को आलू बीमा देने की मांग की। विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखल कांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक एक कृषि बाहुल्य क्षेत्र है। यहां किसान खेती पर निर्भर है। कहा कि भारी बरसात के कारण किसानों के आलू, अदरक आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन अभी तक किसानों को आलू बीमा नहीं मिल पाया है। इसके चलते देहरादून में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर किसानों को आलू अदरक का बीमा दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...