बलरामपुर, जून 30 -- मौसम झमाझम ने बिगाड़ी नगर की सूरत, जगह-जगह जलभराव से लोगों को आवागमन में हुई परेशानी तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश के बाद कई क्षेत्रों में गुल हो गई बिजली, लोग रहे परेशान बलरामपुर, संवाददाता। जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से किसानों की चिंता दूर हो गई है। जिले के किसान बारिश का जमकर फायदा उठा रहे हैं। खेतों में धान की रोपाई ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे शुरू हुई बरसात से तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम सुहाना होने के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं लगभग दो घंटे तक हुई बरसात ने नगर की सूरत बिगाड़ दी है। नालियों की सफाई न होने से कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी रही। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश के बाद नगर सहित कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिससे लोगों को तमाम पर...