अमरोहा, अक्टूबर 9 -- हसनपुर। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र का बुरावली-ढवारसी लिंक मार्ग बरसात में कटने से राहगीर परेशान हैं। ग्रामीणों ने जल्द मार्ग को ठीक कराए जाने की मांग की है। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव निरयावली खादर में बुरावली-ढवारसी लिंक मार्ग बरसात के कारण कट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से ढवारसी, साथलपुर, भीमा सुल्तानपुर, नियमावली भूड़, फरौटा, नगला खादर, पशुआ नगला आदि गांव के लोग इस मार्ग से गुजरते हैं। बरसात के दौरान सड़क कटने के कारण राहगीर काफी परेशान है। निरयावली खादर के ग्रामीणों ने जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग से मार्ग को ठीक कराने की मांग की है। मांग करने वालों में रामकेश सिंह, नरेश सिंह, सुभाष सिंह, राजवीर सिंह, जसवीर सिंह, हरपाल सिंह, प्रेमचंद, नरेश कुमार, कुंवर पाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...