सीतापुर, अगस्त 12 -- सीतापुर, संवाददाता। दो-चार हल्की बारिश के होते ही जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं। शहर की अधिकतर सड़कें बारिश के बीच चलने लायक नहीं रह गईं। शहर के तमाम रास्तों पर पहले से ही गड्ढे थे, बारिश में यह गड्ढे तालाब का रूप ले चुके हैं। इतना ही नहीं निर्माणाधीन मुख्य मार्ग भी वाहनों की गति को ब्रेक लगा रहे हैं। हालत यह है कि जगह-जगह सड़कें उखड़ी हुई हैं। मरम्मत कार्य नहीं होने और बारिशें जारी रहने के चलते छोटे-छोटे गड्ढे अब बड़े हो चुके हैं। इन सड़कों पर दोपहिया चालक तो चल नहीं पा रहे। चार पहिया वाहनों में बैठे लोग भी दिल थामने को मजबूर हैं। विडंबना तो यह है कि घंटाघर से नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के घर की ओर दुर्गापुरवा मोहल्ले को जाने वाला मार्ग ही जर्जर है। इसी रास...