रांची, जुलाई 17 -- खलारी, संवाददाता। बरसात शुरू होते ही खलारी प्रखंड अंतर्गत चुरी होयर बस्ती में मच्छरों का प्रकोप तेज़ी से बढ़ गया है। चुरी होयर बस्ती के हर गली-मोहल्ले में जलजमाव और गंदगी के कारण डेंगू, चिकनगुनिया और टायफाइड जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। करीब पांच हजार की आबादी वाली गुलजारबाग में लोग भय और असहजता की स्थिति में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुरी होयर बस्ती में नालियों की कोई नियमित सफाई नहीं होती, जिससे नाली का गंदा पानी जमा हो गया है और उसमें लार्वा पनप रहे हैं। हर तरफ झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है, जिससे मच्छरों को तेजी से फैलने का मौका मिल रहा है। सरकार की अनदेखी बनी बीमारी की जड़: खलारी को वर्ष 2009 में खलारी प्रखंड बनाया गया था। खलारी प्रखंड बनने के बाद खलारी के चुरी होयर बस्ती में रहने वाले लोगों को एक ...