बरेली, जुलाई 8 -- आंवला, संवाददाता। बरसात शुरू होते ही प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। क्षेत्र में 32 बाढ़ चौकियां तैयार की गई हैं। क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों में चौकियां बनाकर लेखपालों को प्रभारी बनाया गया है। बाढ़ की दृष्टि से उच्च स्तरीय गांव सिरौली, अंजनी, धौरेरा, शाहपुर, सिरौली प्यास, झाऊनगला, शिखा, हाजीपुर, गुवरहाई, रोहतापुर, कैनी शिवनगर, चुरहा नवदिया, सरदारनगर, कोहनी प्रतापपुर, बढ़रई कुईयां, फतेहपुर सराथू, बसंतपुर शामिल हैं। इसके अलावा आठ गांव मध्य स्तरीय तथा छह साधारण बाढ़ प्रभावित गांव हैं। प्रशासन ने कार्य योजना में लोगों को अलर्ट करना, वार्निंग करने की व्यवस्था, लोगों के पुनरस्थापन और क्षति की मरम्मत, मॉक ड्रिल कराना, बाढ़ चौकियों को स्थापित करना, सरकारी व निजी नाव की व्यवस्था करना, चिकित्स...