बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। बरसात की सीजन में पीडब्ल्यूडी के 10 करोड़ के काम रुक गए हैं। अब रुके हुए कार्यों की शुरुआत बरसात की सीजन के बाद कराई जाएगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने रुके कार्यों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड, निर्माण खंड, निर्माण खंड द्वितीय द्वारा इन दिनों सदर, सहसवान, दातागंज, बिल्सी, बिसौली विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्माण एवं विशेष मरम्मत के करीब 10 करोड़ के काम चालू थे, जिन्हें बरसात के चलते अब रोकना पड़ गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा काम रोकने का निर्णय बेहतर क्वालिटी देने के लिए लिया गया है। पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार बरसात में बिटुमिन सेट नहीं होता है, अगर बिटुमिन बरसात में डाल दिया तो उखड़ जाएगा। ऐसे में चालू काम रोके गये हैं। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नर...