औरंगाबाद, जून 24 -- बरसात का मौसम शुरू होते ही सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मौसमी बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। सबसे अधिक मरीज सर्दी-खांसी और बुखार के आ रहे हैं। साथ ही गले में इंस्फेक्शन और चर्म रोग के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को सदर अस्पताल के अपीडी में पांच सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। मंगलवार को सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि मौसमी बुखार, सर्दी-खांसी, बदन दर्द और सिरदर्द के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने सलाह दी कि इस मौसम में गर्म पानी का सेवन करें और ताजा भोजन खाएं। ठंडा, बासी या मसालेदार भोजन और बाजार के जंक फूड से बचें। फल और सब्जियों को अच्छी तरह धोकर खाएं। खा...