गोंडा, अगस्त 3 -- करनैलगंज, संवाददाता। स्थानिये स्तर पर व नेपाल की पहाड़ियों पर बारिश होने के कारण नेपाली नदियां उफान पर हैं। नदियों से आने वाले पानी को बैराज से छोड़े जाने के बाद घाघरा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। एल्गिन ब्रिज घाघराघाट स्थित केंद्रीय जल आयोग सस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जहां घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से एक सेमी नीचे था तो वहीं दोपहर 12 बजे बढ़कर खतरें के निशान से एक सेमी ऊपर पहुंच गया। रविवार को शारदा, गिरजा व सरयू बैराजों से घाघरा में 2 लाख 77 हजार 044 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। जो सोमवार को एल्गिन-चरसडी पर आने से तेजी के साथ नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी करेगा । इधर जल स्तर बढ़ते ही घाघरा नदी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ों पर झमाझम बारिश के बाद नेपाल की नदियां उफना गई हैं। नदियों से आने वाले पान...