मेरठ, जुलाई 1 -- बरसात के बाद जिला अस्पताल, मेडिकल और महिला अस्पताल में जलभराव से मरीज-तीमारदारों की मुश्किलें बढ़ा दी। रात से लेकर सोमवार में पूरे दिन बरसात से अस्पतालों की जल निकासी भी ठप हो गई। अस्पताल परिसर और वार्डों में पानी भर गया। इसकी वजह से मरीजों को जलभराव के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, कुछ मरीज तो बिना इलाज के लौट गए, एम्बुलेंस समेत अन्य वाहनों को अस्पताल में प्रवेश करने में आई परेशानी आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...