रांची, जुलाई 7 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। सावन का महीना शुरू होते ही जंगलों में मिलने वाला रुगड़ा बाजारों की रौनक बढ़ा रहा है। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के साप्ताहिक हाट-बाजारों में इन दिनों रुगड़ा की जोरदार बिक्री हो रही है। सोमवार को धमधमिया बाजार में रुगड़ा तीन से चार सौ रुपये प्रति किलो की दर से बिका। कई लोगों ने इसका स्वाद लेने के लिए ऊंची कीमत पर भी इसे खरीदा, वहीं कुछ लोग इसकी महंगाई के कारण नहीं खरीद सके। जानकारी के अनुसार रुगड़ा एक जंगली कंद है जो मिट्टी के नीचे पाया जाता है। बरसात के मौसम में यह विशेष रूप से पहाड़ी और वन क्षेत्रों में उगता है। ग्रामीण सुबह-सुबह जंगलों में जाकर रुगड़ा खोजते हैं और बाजार में बेचकर अच्छा लाभ कमाते हैं। यह न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि औषधीय गुणों और प्रोटीन की मात्रा के कारण स्वास्थ्य के लिए भी लाभकार...