औरंगाबाद, जुलाई 20 -- कुटुंबा प्रखंड में बरसात का मौसम स्वच्छता के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। कचरे के ढेर, बजबजाती नालियां और जलजमाव ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों का जीना दूभर कर दिया है। अंबा बाजार के नवीनगर रोड, सब्जी गली और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे की नालियां कचरे से पटी पड़ी हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है। इस बदहाली ने स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बाजार नवीनगर रोड के उत्तरी हिस्से की नाली, सब्जी गली की नालियां और एनएच किनारे की नालियां कचरे से पूरी तरह भरी हुई हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। स्थिति इतनी खराब है कि कई आवासीय परिसरों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। बरसात में भींगकर सड़ रहा कचरा तीव्र दुर्गंध फैला रहा है, जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है।...