बेगुसराय, जुलाई 12 -- बरौनी,निज संवाददाता। मानसून के एक्टिव होते ही रेलवे ने बरसात में सुचारू ट्रेन सेवा के लिए युद्धस्तर से रेलवे ट्रैकों का मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया है। इसको लेकर पुलियों, नालों व ड्रेनों की सफाई, पटरियों के किनारे की गंदगी व कचरा साफ करना, उच्च शक्ति वाले पंपों की स्थापना, पेड़ों की छंटाई आदि जैसे कार्य मिशन मोड पर पूरे किए जा रहे हैं। बाढ़ के प्रति अत्यंत संवेदनशील सभी अंडरपासों की सुरक्षा की जांच की गई है। मानसून रिजर्व जैसे बोल्डर्स, क्वेरी डस्ट आदि आवश्यक मात्रा में निर्धारित स्थान पर रखे जा रहे हैं। सोनपुर मंडल के सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर, ट्रैक व ट्रेन परिचालन की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मानसून के दौरान ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर बरौनी-कटिहार रेलखंड में नियमित पेट्रोलिंग की जा रही ...