औरंगाबाद, जून 24 -- बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही जिले में सांप और बिच्छू का आतंक बढ़ गया है। आए दिन लोग इसके शिकार हो रहे हैं। सदर अस्पताल में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। मदनपुर प्रखंड के चिरैयाटांड़ गांव निवासी अमरेश यादव की पत्नी रूपा देवी को सांप ने डंस लिया। परिजन पहले झाड़-फूंक कराने लगे, जिससे उनकी हालत बिगड़ती गई। आखिरकार उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी जान बची। इधर बारुण प्रखंड के काशीपुर गांव निवासी सहदेव पासवान के बेटे लव पासवान को बिच्छू ने सिर में डंक मारा। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ। सोमवार की रात नवीनगर प्रखंड के रामनगर गांव की नरगिस खातून को उनके घर में सांप ने डंस लिया। परिजनों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान ...