रांची, जून 21 -- रांची, संवाददाता। बरसात के मौसम में सर्पदंश यानी सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। राजधानी रांची स्थित रिम्स में अप्रैल से 10 जून तक सर्पदंश के कुल 43 मामले सामने आए हैं। इनमें अप्रैल में 4, मई में 26 और जून के पहले 10 दिनों में 13 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। ये आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि मानसून की शुरुआत के साथ ही यह खतरा बढ़ जाता है। खासकर खेतों, बगीचों या कच्चे इलाकों में काम करने वाले लोग अधिक खतरे में रहते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के दौरान सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे बाहर निकलकर इंसानों के संपर्क में आ जाते हैं। ऐसे में जरा-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। सांप काटे तो न घबराएं, न ही टोटकों में उलझें रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने बताया कि सांप ...