बोकारो, जून 27 -- बेरमो/अंगवाली। इस बरसात में बेरमो में आवागमन की समस्या पैदा हो गई है। कहीं पक्की सड़कों पर बने गड्ढों में जलजमाव तो कहीं कच्ची सड़कों पर किचकिच। ऐसे में आवागमन के दौरान दुर्घटना की भी संभावना नजर आ रही है। फुसरो से कथारा-गोमिया, नावाडीह-डुमरी, चंद्रपुरा व जैनामोड़ मुख्म मार्गों के अलावा तेनु-बोकारो नहर मार्ग से तो गुजरना और भी मुश्किल हो गया है। इधर, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अंगवाली के ग्रामीणों की आवागमन संबंधी मार्ग की समस्या से स्थाई तौर पर निजात नहीं मिल पा रहा है और न ही निकट भविष्य में मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। कई माह से अंगवाली से फुसरो जाने वाली मार्ग ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी पड़ी है। इस मार्ग के निर्माण ने अबतक कई करवट बदले हैं। दामोदर नदी के पार उत्तरी दिशा की लंबित मार्ग निर्माण में कई विघ्न उत्पन...