लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- यूरिया खाद के लिए किसान इस कदर परेशान हैं कि वे अपनी फसल के लिए जोरदार बरसात के बावजूद समिति पर लाइन लगाए खड़े दिखे। कुछ किसान छाता लेकर आए थे तो कई अंगौछा आदि के सहारे सिर बचाकर लाइन में लगे थे। यहां बी-पैक्स समिति पर टोकन बांटे गए तो क्रय-विक्रय समिति पर कुछ किसानों को खाद दी गई। किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक यूरिया मुहैया कराने के सरकारी दावे खोखले दिख रहे हैं। यूरिया के लिए किसान इस तरह परेशान है कि तेज बरसात में भी छाता लेकर वे खाद का टोकन पाने के लिए लाइन लगाए खड़े थे। कस्बे की बी-पैक्स समिति तथा क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर खाद की भनक लगते ही किसानों की भीड़ पहुंच गई। बरसात के बावजूद सुबह सात बजे से ही किसानों की लंबी लाइन लग गई। बारिश में भीगते किसान टोकन पाने के लिए बी-पैक्स समिति के बाहर अपनी बारी का इंतजा...