बरेली, अगस्त 5 -- आंवला। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को बरसात में भी पुलिस कांवड़ियों की सुरक्षा में सीओ नितिन कुमार पुलिस फोर्स के साथ 16 किमी पैदल यात्रा कर कांवड़ियों का मार्गदर्शन करते रहे। शिव भक्तों के द्वारा गंगाजल लाकर अपने-अपने क्षेत्र में जलाभिषेक किया गया। इसे सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। सोमवार को सीओ नितिन कुमार ने कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने में मदद की। बरेली-बदायूं रोड पर बारिश में 16 किलोमीटर तक कांवड़ियों के साथ पैदल यात्रा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...