फिरोजाबाद, जून 18 -- थाना लाइन पार क्षेत्र में बारिश के दौरान बैंक का छज्जा गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। श्याम नगर स्थित स्टेट बैंक की बिल्डिंग का मंगलवार की रात बारिश के दौरान छज्जा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही यह छज्जा रात में ही गिरा। गनीमत रही यह छज्जा रात में ही गिरा। बैंक में सैकड़ों लोग आते जाते हैं। सूचना मिलते ही भवन स्वामी भी घटनास्थल पर आ गए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को घटना के बारे में बताया। विदित हो नगर में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। गली बोहरान में बिल्डिंग का गिरना, अट्टा वाले मोहल्ले में मकान का गिरना, सदर बाजार में लक्ष्मी भंडार की बिल्डिंग गिरना शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद बुधवार की दोपहर में विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम सदर को फोन कर जानकारी दी। कानूनगो और लेखपाल के सा...