देवरिया, जून 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरसात के मौसम में पुलिस कर्मियों को बहुत दिक्कत होती है, कुछ जर्जर भवनों से पानी टपकने लगते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। पुलिस लाइन से लेकर सेंटर पुलिस चौकी तक के भवनों के मरम्मत के लिए 72 लाख रुपये का बजट मिला है, जबकि जिले के विभिन्न थानों के भवनों के मरम्मत के लिए 14.20 लाख मिले हैं। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। पुलिस विभाग निर्माण का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। शहर के सेंटर चौकी के पास पुलिस विभाग का आवासीय भवन है, जो बहुत पुराना है और जर्जर हो चुका है। बरसात के मौसम में कुछ भवनों से पानी टपकने लगता है, जिसके चलते पुलिस कर्मियों को रात जाग कर गुजारनी पड़ती है। हालांकि पिछले वर्ष भी यहां के भवनों का मरम्मत कार्य हुआ था। इसके अलावा पुलिस लाइन में मौजूद कुछ भवनों के जर्जर होने से...