भभुआ, जून 16 -- कस्तूरबा चौक से सीवों, सोनहन बाईपास पथ, हवाई अड्डा के पास, सुवरा नहर के उसपार, भगवानपुर-भभुआ पथ में फेंक रहे कूड़ा कूड़ा से निकलनेवाली दुर्गंध से आसपास में रहनेवाले लोगों को होती है परेशानी कचरा प्रबंधन इकाई के लिए नगर परिषद को अब तक नहीं मिल सकी जमीन (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर और इसके आसपास में फेंका जा रहा कचरा बरसात में बीमारी फैला सकता है। क्योंकि अभी तक नगर परिषद प्रशासन ने ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन का इंतजाम नहीं किया है। यही कारण है कि सफाई कर्मी शहर से कचरे का उठाव कर उसे कस्तूरबा चौक से सीवों, सोनहन बाईपास पथ, हवाई अड्डा के पास, सुवरा नहर के उसपार, भगवानपुर-भभुआ पथ में फेंक रहे हैं। अपनी दुकानों के आसपास कचरा नहीं जमा करने के लिए नप के कर्मी जागरूकता अभियान चला रहे हैं। नहीं माननेवालों का चालान...