कुशीनगर, जुलाई 22 -- कुशीनगर। जनपद मुख्यालय का शहर होने की वजह से पडरौना में ट्रैफिक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोग बाईपास रोड से अपने गंतव्य की तरफ निकलना चाहते हैं, लेकिन बाईपास रोड से गुजरना खतरे से खाली नहीं रह गया है। सड़क में बने गड्ढे और उन पर डाले गए ईंट के टुकड़े जरा सी असावधानी पर खतरनाक बन जा रहे हैं। इन दिनों बरसात के मौसम में इस सड़क में पानी भर जाने के बाद दुश्वारियों में कई गुना इजाफा हो जा रहा है। वैसे तो पडरौना शहर की अधिकांश सड़कें अब धीरे-धीरे दुरुस्त होती जा रही हैं, लेकिन बाईपास सड़क की दुर्दशा अभी तक कम नहीं हुई है। रेलवे, पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका के त्रिकोणीय पेच में फंसी इस सड़क से आवागमन की दुश्वारियों से आजिज आकर राहगीर अथवा स्थानीय लोग हो-हल्ला या प्रदर्शन करते हैं तो उनका मन रखने के लिए गड्ढों म...