कन्नौज, अगस्त 4 -- कन्नौज,संवाददाता। बारिश के मौसम मे हो रहे बदलाव से अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वहाँ सर्दी, जुखाम व बुखार के मरीजों के अलावा डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मरीजों की संख्या बढ़ने से डॉक्टरों के कक्ष का हाल भी बेहाल हो रहा है। रविवार को आलम यह रहा कि डॉक्टरों के कक्ष के बाहर हॉल मरीजों से खचाखच भरा रहा। चिकित्सकीय परामर्श के लिए लोग घंटों डॉक्टरों के कक्ष के बाहर खड़े रहे। काफी देर के बाद नंबर आने पर मरीजों ने राहत की सांस ली। मरीजों को एक छत के नीचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हर रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन बारिश के मौसम मे कभी धूप तो कभी बारिश होने से लोगों की हालत बिगड़ रही है। लोग बीमार हो रहे है। रविवार को जिले के 33 प्रा...