फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अधिकारी बरसात में पानी निकासी का माकूल बन्दोबस्त करें। जलभराव के लिहाज से संवेदनशील इलाकों की पहचान करें और उसके बाद जो भी दिक्कत हैं, उनको प्राथमिकता पर दूर करें। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस जरिये हुई जिला उपायुक्तों की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिए। नालों की सफाई जल्द से जल्द पूरा करें:मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जिन स्थानों पर ड्रेनों की सफाई शुरू नहीं हुई है, वहां तुरंत काम शुरू कराया जाए। नालों व नालियों की समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सफाई होनी चाहिए। सफाई कार्य में कोताही नहीं चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई का काम ऐसा हो कि बारिश के दौरान जल निकासी में कोई रुकावट न हो। सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया गया कि जरूरी संसाधन जैसे पंपिंग सेट, जनरेटर...