एटा, जुलाई 16 -- विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में गला घोंटू ,खुरपका, मुंहपका बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए गांव कैल्ठा में कैंप लगाया गया। इसमें डिप्टी सीवीओ डा रविकांत ने पशुओं को टीकाकरण कर पशु पालकों को संबंधित बचाव जानकारी दी। बुधवार को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रविकांत, डॉ. गौरव गंगवार एवं शुभेंद्र सिंह ने बरसात के मौसम को देखते हुए गांव कैल्ठा में कैम्प लगाया, जिसमें पशुपालकों को पशुपालन संबंधित सामान्य जानकारी दी। बताया कि बरसात में गला घोंटू, खुरपका मुंह पका बीमारी होती है जिनका टीकाकरण अवश्य करवाए। लगातार हो रही बारिश में किसानों को अपने जानवरों को किस तरह सुरक्षित रखें किस तरह मौसम में अपने जानवरो का बचाव करें। मौसम में पशु बरसाती चारा खाते हैं और बरसाती पानी पीते हैं इस कारण उनके पेट में कीड़े हो जाते हैं जो उन्हें काफी नुस...