संतकबीरनगर, मई 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहरियों के लिए नाले बरसात में मुसीबत बन जाएंगे। मई माह का एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी नालों की मुकम्मल सफाई व्यवस्था नहीं हुई है। जून महीने में बरसात दस्तक देगी तो समूचा शहर जलमग्न हो जाएगा। शहर से दूषित जल निकासी के लिए नाला प्रमुख स्रोत हुआ करते हैं। मोहल्ले में छोटी नालियों का निर्माण किया जाता है तो बडे पैमाने पर जल निकासी के लिए शहर के बाहर बड़ा नाला बनाया जाता हैं। गर्मी आते ही इन नालों की सफाई शुरू हो जाती है ताकि बरसात में जल निकासी समुचित तरीके से होती रहे। मोती नगर चौराहे से लेकर गोला बाजार होते हुए बरदहिया बाजार तक जाने वाला बड़ा नाला अभी तक साफ नहीं हुआ है। समूचा नाला गंदगी से भरा है। बरदहिया बाजार से लेकर के इंडस्ट्रियल एरिया तक जाने वाला नाला भी कुछ इसी ...