नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नांगलोई रेलवे लाइन के साथ 220 करोड़ की लागत से बनेगा 4.5 किलोमीटर लंबा नालानई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में प्रत्येक मानसून के दौरान डूबने वाले क्षेत्रों में शामिल किराड़ी के लिए सरकार स्थायी समाधान करने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई व्यय एवं वित्त समिति की बैठक में किराड़ी के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी गई है। किराड़ी में 220 करोड़ रुपये की लागत से 4.5 किलोमीटर लंबा नाला तैयार किया जाएगा जिससे न केवल किराड़ी बल्कि इसके आसपास के कई विधानसभा क्षेत्रों में भी जलभराव की समस्या खत्म होगी। इससे लगभग 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके पहले चरण में किराड़ी के लिए...