गंगापार, अगस्त 8 -- बरसात के चलते तीन दिन बाद परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय खोले गए, लेकिन बरसात हो जाने से विद्यालय पहुंचने के बाद अथवा आधे रास्ते में ही बरसात के चलते अवकाश की जानकारी होने पर भीगते हुए तमाम मासूम छात्र वापस घर लौटे। बरसात व बाढ़ के चलते तीन दिन के तक अवकाश के बाद शुक्रवार को परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय खोले गए। शुक्रवार को भी सुबह से ही समूचे क्षेत्र में भीषण बरसात होने के कारण विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया। सोनबरसा गाँव के आदित्य व आकांक्षा बरसात में भीगते हुए उफनती नदी व बरसाती पानी का रपटा पार करके दसवार के एक मान्यता प्राप्त विद्यालय से शुक्रवार सुबह 11 बजे पैदल ही अपने घर सोनबरसा जा रहे थे। रपटा के पानी में दोनों मासूम छात्र काफी भयभीत दिखे, जिनको राहगीरों ने गोदी में उठाकर किसी तरह रपटा पार कर...