बरेली, जून 22 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। बरसात के दिनों में विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव को एसडीओ ने प्रधान से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होने जेई को सावधानी बरतने के सुझाव हर गांव के लोगों तक पहुंचने के निर्देश दिए है। एसडीओ अंकित द्विवेदी ने अवर अभियंताओं को भेजे पत्र में कहा है इलाके में ट्रांसफार्मर के आस पास जल भराव,क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन,असुरक्षित विद्युत पोल जन सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। एसडीओ ने ट्रांसफार्मर के आस पास जल भराव और सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन जांच करने के बाद मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों और प्रधानों से बरसात के दिनों में संदिग्ध स्थानों से बचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...