किशनगंज, मई 6 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। आजादी को 77 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत के रामपुर से पैकटोला मुख्य सड़क से जुड़ने वाली कच्ची सड़क की हालत आज भी जस की तस बनी हुई है। यह कच्ची सड़क भोरहा के वार्ड संख्या 08, मुंशी टोला गांव को जोड़ती है। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी उम्मीदें आज भी अधूरी हैं और विकास केवल कागजो तक सिमटा रह गया है। स्थानीय समाजसेवी विजय कुमार साह, सरपंच मोहम्मद नौसाद आलम, मुखिया अबूबकर, वार्ड सदस्य श्याम बहारदार, फरतुल्ला, सकुर अहमद, ताहिर आलम, गणेश यादव, असफाक आलम, अताबुल रहमान, महताब आलम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वे कई बार विधायक एवं सांसद को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई । बरसात के दिनों में यह कच्ची सड़क कीचड़ व गड्ढों से भर जाती है, जिस...