नई दिल्ली, जुलाई 22 -- बरसात के मौसम में वातावरण में नमी, उमस और पसीने के कारण त्वचा अक्सर चिपचिपी महसूस होती है। त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाने की वजह से बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं, जिसकी वजह से एक्ने और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है। इस समस्या से निजात पाने और मानसून स्किन केयर के लिए आजकल युवाओं के बीच एक नया ब्यूटी ट्रेंड वायरल हो रहा है। इस वायरल ब्यूटी ट्रेंड का नाम है ब्लू स्किन केयर। यह सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि कुदरत का दिया हुआ एक ऐसा उपहार है, जो त्वचा को न सिर्फ निखारता है बल्कि उसे भीतर से भी सेहतमंद बनाता है। बता दें, सोशल मीडिया पर #BlueBeauty और #BlueSkincare जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये वायरल ट्रेंड और त्वचा के लिए क्या हैं इसके फायदे।क्या है ब्लू स्किन केयर? ब्लू स्किन केयर ऐसे स...