जमशेदपुर, जून 12 -- समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें विशेष रूप से बरसात में डेंगू और मलेरिया जैसे वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, फॉगिंग और जनजागरूकता अभियान को तेज किया जाए, ताकि डेंगू-मलेरिया की रोकथाम समय रहते सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि डेंगू रोकथाम के लिए गठित टीमों को पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के तहत सक्रिय रूप से काम करना होगा। इस दौरान फील्ड लेवल पर लगातार निगरानी और समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता है। सामुदायिक भागीदारी को भी अभियान में शामिल किया जाए, ताकि जनसहयोग से लक्ष्य की पूर्ति हो सके। बैठक में परिवार नियोजन, टीकाकरण, टीबी-लेप्रोसी उपचार, मेंटल हेल्थ, गर्भवती महिल...