मुरादाबाद, जून 26 -- बरसात में जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने जबरदस्त तैयारियां शुरू की हैं। इस बार नगर निगम द्वारा छह लाख रुपए कीमत से दो मडपंप की खरीद की है। इन्हें जरूरत के आधार पर जलभराव वाले खेत्रों में भेजा जाएगा। जिससे तत्काल संबंधित इलाके में जलभराव की समस्या से कम किया जा सके। महानगर में जलभराव एक बड़ी समस्या है। शायद ही कोई इलाका हो जहां पर जलभराव न होता हो। लाइनपार का इलाका तो सबसे ज्यादा जलभराव की चपेट में रहता है। इसी प्रकार जयंतीपुर व कटघर में भी जलभराव की समस्या होती है। इसी के चलते दो मडपंपों की खरीद की गई है। मडपंप खरीद की पुष्टि नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के द्वारा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...