सहारनपुर, अगस्त 6 -- देवबंद गांव इमलिया को नगर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर खाले (नाले) के ऊपर बनाए जा रहे पुल का कार्य बीती 14 महिनों से बेहद धीमी गति से होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। आलम यह है कि ग्रामीणो को कई-कई किमी अतिरिक्त दूरी तय कर गांव रणखंडी और अंबहेटा गांवों के रास्तों से होकर देवबंद आने जाने को मजबूर हैं। मंगलवार को इमलिया के ग्रामीणों ने एसडीएम की गैर मौजूदगी में दिए ज्ञापन में समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। पूर्व प्राधन फरमान, सुलेमान, मोहम्मद तौसीफ और गुलरेज आदि ग्रामीणो ने बताया कि गांव के बाहर स्थित नये पुल और सडक़ का निर्माण कार्य पिछले 14 माह से बेहद धीमी गति से चल रहा है। बताया कि पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते सड़क पर जलभराव होने से गांव का देवबंद से संपर्क कट गया है। लोगों को 10 किमी अतिरिक्त दूरी तय...