भभुआ, फरवरी 7 -- बच्चों को विद्यालय व वृद्धों को मॉर्निंग वाक पर जाने में होती है दिक्कत सूखे मौसम में भी नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो कर रास्ते में बहता है (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के राजेंद्र सरोवर के सामने वार्ड 18 की गली की नाली का गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। इससे मुहल्ले के लोगों व आमजनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। नाली टूटी है। ढक्कन भी टूटे हैं। नाली का गंदा पानी रास्ता में बह रहा है। गाड़ी आने पर उसके टायर के दबाव से पड़नेवाले छींटे से लोगों के कपड़े गंदे हो जाते हैं। कुछ जगहों पर गंदा पानी जमा है। इस समस्या के समाधान के लिए मुहल्ले के लोगों ने नगर परिषद से कई बार गुहार लगाई, पर सुनवाई नहीं हुई। इसलिए समस्या जस की तस बनी हुई है। अमरेंद्र कुमार व संजय सिंह बताते हैं कि जलजमाव के कारण बरसात के दिनों में घरों मे...