रामगढ़, जून 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले के नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जलजमाव की गंभीर स्थिति को देखते हुए भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ को एक मांग-पत्र सौंपा। आवेदन के माध्यम से उन्होंने शहरी क्षेत्रों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई इलाकों में लोगों के घरों, दुकानों, अस्पतालों, स्कूलों और प्रमुख मार्गों पर जलजमाव के कारण आमजन जीवन प्रभावित होने की चिंता जताई। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई की जाए। मांग पत्र में उन्होंने कहा कि जलनिकासी हेतु स्थायी और अस्थायी उपायों की त्वरित व्यवस्था की जाए, जलभराव से प्रभावित इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए...