कन्नौज, सितम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम कसावा में मंगलवार तडक़े करीब चार बजे बारिश के कारण एक जर्जर कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया है। ग्राम कसावा निवासी सियाराम पुत्र रामचरन, लालू पुत्र दयाराम, करिया पुत्र दयाराम और लज्जाराम पुत्र रामचरन के रूप में हुई है, जो आपस में चाचा-ताऊ के रिश्ते में हैं। उस समय सभी लोग घर में सो रहे थे। मकान गिरने से हुआ तेज धमाका सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने कवायद कर किसी तरह मलबे में दबे सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया, वहां उनका इलाज चल रहा है। यह परिवार पूरी तरह भूमिहीन है और मजदूरी करके अपना गुजारा करता ...