बरेली, जुलाई 15 -- फोटो 01- सिरौली क्षेत्र के गांव लीलौर चाहरम में नीम का पेड़ एक मकान पर गिर गया बरसेर। सोमवार रात में हुई बरसात के दौरान एक नीम का पेड़ घर के ऊपर गिर गया, जिसमें परिवार बाल बाल दबने से बच गया। गांव लीलौर चाहरम के विनोद के घर के पास एक नीम का बड़ा पेड़ खड़ा था। सोमवार रात में बरसात के दौरान पेड़ घर के ऊपर गिर गया, जिसमें विनोद के पशु दबकर चोटिल हो गए और वह स्वयं भी चोटिल हो गए। पेड़ गिरने की आवाज से मोहल्ले के लोग घरों से निकल आए और पशुओं बाहर निकाला। मंगलवार सुबह हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...